Breaking News

कोलायत और बज्जू 1400 बीघा भूमि का फर्जी आवंटन

बीकानेर के पूगल और छतरगढ़ उपखण्ड क्षेत्र में एसडीएम से लेकर तहसीलदार और पटवारी तक से मिलीभगत कर भूमाफिया ने दस हजार बीघा से ज्यादा भूमि का फर्जीवाड़ा किया। इसी तर्ज पर कोलायत और बज्जू क्षेत्र में भी पूर्व सैनिकों, महाजन फायरिंग रेंज के विस्थापितों आदि के लिए आरक्षित हजारों बीघा भूमि का फर्जीवाड़ा कर आवंटन किया गया हैं। अभी वर्ष 2020 से 2023 के बीच 1400 बीघा का गलत आवंटन करने का खुलासा हुआ है।
करीब पांच हजार बीघा से अधिक भूमि का खुलासा और होने का अनुमान है।विधानसभा में सोमवार को कोलायत विधायक अंशुमानसिंह भाटी की ओर से सरकारी जमीनों के फर्जी आवंटन का मामला उठाने पर ताजा खुलासा हुआ है। विधायक भाटी के सवाल के जवाब में राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमन्त मीणा ने बज्जू और कोलायत में जमीनों को गलत तरीके से आवंटित किया होना स्वीकार किया।

No comments