आनासागर झील के निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई, फूड कोर्ट और सेवन वंडर्स को हटाने की तैयारी
अजमेर में आनासागर झील के आसपास वेटलैंड और ग्रीन बेल्ट में हुए अवैध निर्माणों पर सुप्रीम कोर्ट में 7 अप्रैल को सुनवाई होनी है। कोर्ट के आदेशानुसार, प्रशासन ने फूड कोर्ट को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है, और वेटलैंड के लिए नए स्थल खोजे जा रहे हैं। सेवन वंडर्स को शिफ्ट करने की प्रक्रिया भी अगले छह महीनों में पूरी करनी होगी। इस बीच, गांधी स्मृति उद्यान, आजाद पार्क और पटेल स्टेडियम से जुड़े निर्माणों पर भी कोर्ट में विचार किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि जितना वेटलैंड क्षेत्र नष्ट किया गया है, उसके दोगुना क्षेत्रफल में नया वेटलैंड बनाना होगा। 17 मार्च को जज अभय एस ओखा और उज्जवल बुएन ने इस बाबत फैसला सुनाया था।
No comments