Breaking News

विधानसभा-सचिवालय में नौकरी का झांसा देकर 70 लाख ठगे

राजस्थान विधानसभा और सचिवालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर 70 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में जयपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आगरा से एक फर्जी आईएएस को गिरफ्तार किया है। एडिशनल डीसीपी आलोक सिंघल ने बताया कि आरोपी दीपक जैन उर्फ आर.के. अग्रवाल मूलत: आगरा का निवासी है और वर्तमान में साईधाम यमुना विहार में रह रहा था।
सूचना पर मुरलीपुरा थाना पुलिस ने आगरा से आरोपी दीपक जैन को अरेस्ट किया। जिसे जयपुर लाया गया। जहां पर आरोपी से पूछताछ जारी है। पूछताछ में सामने आया है कि मास्टरमाइंड के कहने पर दीपक ने साल 2021 में सचिवालय के पास ठगी के लिए मीटिंग भी की थी।

No comments