Breaking News

गहलोत राज के आखिरी 6-महीने में बने बोर्ड शुरू नहीं होंगे

राजस्थान सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के आखिरी छह महीने में बनाए गए 26 बोर्ड सहित 34 बोर्ड को न तो कोई बजट दिया है और न ही इनमें अध्यक्ष व मेंबर की नियुक्ति की है। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने शुक्रवार को संकेत दिए हैं कि फिलहाल इन्हें चालू नहीं किया जाएगा।
कांग्रेस विधायक सीएल प्रेमी ने जब इन बोर्ड व आयोगों को चालू करने के बारे में पूछा तो मंत्री ने कहा कि मैं तो यही कहूंगा कि यह नीतिगत निर्णय है। पिछली सरकार ने जिस तरह चुनाव से ठीक छह महीने पहले बोर्ड-आयोग का गठन किया, उन पर फैसला सरकार के स्तर पर लंबित है। आने वाले समय में विचार करेंगे, अभी इस संबंध में कोई निर्णय नहीं किया है।

No comments