लग्जरी गाडिय़ों में 55 लाख का मादक पदार्थ जब्त
दो लग्जरी कारों में मादक पदार्थ लेकर जा रहे तस्करों का पाली पुलिस ने पीछा किया। रात के अंधेरे में तस्करों ने गाड़ी दौड़ाई, जिन्हें पकडऩे के लिए पुलिस ने भी करीब 80 किलोमीटर तक पीछा किया। तस्कर पकड़े जाने के डर से दोनों गाडिय़ां अंधेरे में छोडकऱ फरार हो गए। पुलिस ने दोनों गाडिय़ों में करीब 55 लाख रुपए के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। रोहट एसएचओ पाना चौधरी ने बताया कि 28 मार्च की रात को डांगियावास थाना पुलिस से दो कारों में लाखों रुपए का मादक पदार्थ लेकर तस्करों के रोहट की तरफ आने की सूचना मिली थी।
No comments