Breaking News

अब 30 अप्रेल तक चलेगा गिव अप अभियान

खाद्य विभाग ने 'गिव अपÓ अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा योजना से स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए अपात्रों को एक और मौका दिया है। अब वह इसके लिए 30 अप्रेल तक आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे। दौसा जिले में अब तक 888 परिवारों के 4881 सदस्यों ने अपना नाम स्वेच्छा से इस योजना से हटवा लिया है। दौसा जिला रसद अधिकारी मोहन लाल देव ने बताया कि खाद्य विभाग ने 'गिव अपÓ अभियान के तहत सरकारी कार्मिक, आयकर दाता, एक लाख से अधिक वार्षिक आय, चार पहिया निजी वाहन वाले अपात्र श्रेणी के परिवारों को स्वेच्छा से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से नाम पृथक कराने के लिए एक और अवसर दिया है।

No comments