बंगाल-बिहार के लोगों को पाली का किसान बताया, सम्मान निधि के 7 करोड़ हड़पे
राजस्थान में पीएम किसान सम्मान निधि में बड़े स्तर पर गड़बड़ी सामने आई है। केंद्र सरकार की ओर से किसानों के लिए भेजी गई ये रकम गिरोह से जुड़े लोगों ने प. बंगाल और बिहार के लोगों के खातों में ट्रांसफर कर ली। ये मामले पाली जिले की रानी, मारवाड़ जंक्शन, देसूरी तहसील से जुड़े हैं। भौतिक सत्यापन में देसूरी में 4793, रानी में 7700 और मारवाड़ जंक्शन में 62 फर्जी रजिस्ट्रेशन सामने आए। इन खातों में मई 2021 तक 7 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर हुए। जयपुर के शाहपुरा, जालौर, अलवर के थानागाजी में भी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
No comments