गडकरी की बड़ी सौगात: जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में बनेगी रिंग रोड
राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दिया कुमारी ने बताया कि जयपुर, जोधपुर और उदयपुर रिंग रोड की डीपीआर के आदेश अगले महीने जारी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा, आगामी वर्ष में 5 हजार करोड़ रुपए के कार्य वार्षिक योजना में शामिल किए जाएंगे। सीआरआईएफ में भी 1500 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी।
No comments