Breaking News

आज 4 घंटे बंद रहेगी बिजली सप्लाई

श्रीगंगानगर में विद्युत लाइनों के रखरखाव के लिए आज कई क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई को बन्द रखा जाएगा।
शहर की जेसीटी उपचौकी से निकलने वाले 7, 8 जेड व जेड माइनर फीडर को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बंद रखा जाएगा। इस कारण 7 जेड, भरतनगर बालाजी विहार 8 जेड, 10 जेड 3 बी 5 बी, 9 जेड, ग्रीन लेण्ड कॉलोनी एवं आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा।

No comments