Breaking News

19 मार्च : राजस्थान सुबह 6.15 बजे की 15 बड़ी खबरें | SBT News


About This Video: एसबीटी न्यूज - 19 मार्च की प्रमुख सुर्खियां सुनीता विलियम्स को पीएम मोदी का पत्र – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को भारत आने का निमंत्रण दिया। वे 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर लौट रही हैं। विधायक के बयान पर डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया – राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि उनकी सरकार अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं करती। महाकुंभ पर राहुल-प्रियंका की प्रतिक्रिया – राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने महाकुंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का समर्थन किया लेकिन भगदड़ में मृतकों को श्रद्धांजलि देने की मांग की। अमिताभ बच्चन बने सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले सेलिब्रिटी – बिग बी ने 120 करोड़ रुपये टैक्स भरकर इस साल सबसे ज्यादा कर भुगतान करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी का खिताब हासिल किया। उदयपुर में रिश्वत लेते अधिकारी गिरफ्तार – एसीबी ने 4.61 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी और एक दलाल को रंगे हाथों पकड़ा। सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों की लड़ाई – बाड़मेर के सरकारी स्कूल में दो शिक्षकों ने बच्चों के सामने आपस में हाथापाई की, घटना का वीडियो वायरल हुआ। राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए नई योजनाओं की घोषणा करेंगे। कोटा में 308 वकीलों की प्रैक्टिस पर रोक – बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश पर राजस्थान बार काउंसिल ने 308 वकीलों को डीबार कर दिया। अशोक गहलोत का भाजपा सरकार पर हमला – पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार की लापरवाही से किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि अभी तक सरसों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है। 16 साल पुराने रिश्वत मामले में सजा – उदयपुर में 600 रुपये रिश्वत लेने के दोषी कनिष्ठ लिपिक को कोर्ट ने 3 साल की कैद और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। बांसवाड़ा में जाली नोटों के साथ गिरफ्तारी – पुलिस ने 1.39 लाख रुपये के जाली नोट बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। कपिल देव का बड़ा बयान – पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने कहा कि क्रिकेटरों को विदेशी दौरों पर अपने परिवार को साथ ले जाने की अनुमति मिलनी चाहिए। जोधपुर रेलवे मंडल में 22 लिफ्ट लगाने की मंजूरी – 11 रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के लिए 10.87 करोड़ रुपये की लागत से लिफ्ट लगाई जाएंगी। बिना परमिट टैक्सी चालकों पर कार्रवाई – धौलपुर में परिवहन विभाग ने टैक्सी चलाने वालों को परमिट लेने की चेतावनी दी, बिना परमिट गाड़ी चलाने पर सख्त कार्रवाई होगी। करौली में अवैध कब्जों पर कार्रवाई – कैलादेवी मेले से पहले प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किए, 27 मार्च से शुरू होगा लख्खी मेला। नवीनतम खबरों के लिए एसबीटी न्यूज को सब्सक्राइब करें। #SBTNews #RajasthanNews #SunitaWilliams #PMModi #RahulGandhi #PriyankaGandhi #Mahakumbh2025 #AmitabhBachchan #Corruption #BriberyCase #EducationSystem #FarmersIssues #AshokGehlot #RajasthanGovernment #BhanwarLalSharma #LawyerPractice #FakeCurrency #CricketNews #KapilDev #JodhpurRailway #TransportDepartment #TaxiPermit #KailaDeviMela #IndianPolitics #LokSabhaElections #BreakingNews

No comments