वैष्णो देवी भवन से आई बड़ी खबर, मंदिर में लोडेड पिस्टल लेकर पहुंची महिला
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाडिय़ों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में एक महिला लोडेड पिस्तौल लेकर पहुंच गई, पुलिस ने उसे तुरंत काबू कर लिया है। इस घटना के बाद यात्रियों के बीच डर का माहौल पैदा हो गया।
पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल होने का दावा करने वाली ज्योति गुप्ता को 14-15 मार्च की रात को 'भवनÓ (गर्भगृह) के पास एक चौकी पर हथियार और छह राउंड के साथ रोका गया। अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता के कब्जे से मिली बंदूक का लाइसेंस कुछ साल पहले ही समाप्त हो चुका था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सेवानिवृत्त पुलिस कांस्टेबल होने का दावा करने वाली ज्योति गुप्ता को 14-15 मार्च की रात को 'भवनÓ (गर्भगृह) के पास एक चौकी पर हथियार और छह राउंड के साथ रोका गया। अधिकारियों ने बताया कि गुप्ता के कब्जे से मिली बंदूक का लाइसेंस कुछ साल पहले ही समाप्त हो चुका था। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
No comments