Breaking News

गंगनहर प्रणाली में 1 से 20 अप्रेल तक रहेगी नहरबंदी

गंगनहर प्रणाली में 1 से 20 अप्रेल 2025 तक नहरबंदी रहेगी। इस परिपेक्ष्य में गंगनहर प्रणाली की नहरों में नहरबंदी से पूर्व उपलब्ध पानी से पेयजल भण्डारण सुनिश्चित करने के लिए 25 मार्च 2025 से आगामी आदेशों तक बाराबंदी स्थगित की जाती है।
जल संसाधन के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला ने बताया कि वर्तमान में जो नहरें वरीयता अनुसार रेग्युलेशन में हैं, उनमें प्राथमिकता पेयजल की रहेगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को पेयजल के लिए बरमा लगाने की अनुमति दी जाती है। यदि कोई काश्तकार विरोध करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इन नहरों को पानी की उपलब्धता अनुसार कभी भी बंद किया जा सकता है तथा बंद होने के साथ ही इन नहरों की बाराबंदी भी स्वत: स्थगित हो जाएगी।

No comments