घडसाना में कबाड़ स्टोर में आग लगी, लाखों का नुकसान
श्रीगंगानगर जिले के नई मंडी घड़साना थाना क्षेत्र में कूपली रोड पर सोमवार सुबह वन विभाग की नर्सरी के सामने एक बड़े कबाड़ स्टोर में भीषण आग लग गई। आग लगने का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आग बुझाने के लिए अनूपगढ़ से दमकल वाहनों को बुलाया गया। इस बीच पुलिस तथा प्रशासन ने पानी के टैंकरों का इंतजाम किया। मौके पर मौजूद कबाड़ स्टोर संचालक रामप्रताप सहित अन्य अनेक लोग आग बुझाने के लिए भाग दौड़ करने लगे।
अनूपगढ़ से फायर टेंडर लेकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भी अथक प्रयास किए। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कबाड़ स्टोर में रखा कबाड़ का काफी सामान आग में जलकर खाक हो गया था।
अनूपगढ़ से फायर टेंडर लेकर पहुंचे दमकल कर्मियों ने भी अथक प्रयास किए। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। तब तक कबाड़ स्टोर में रखा कबाड़ का काफी सामान आग में जलकर खाक हो गया था।
No comments