Breaking News

राहुल गांधी पर मानहानि का केस करेंगी प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा से सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सवाल पूछा कि क्या वह राहुल गांधी पर मानहानि का केस करेंगी। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी को इस तरह से बदनाम करना उचित है, क्योंकि वह किसी और के कार्यों के लिए जिम्मेदार नहीं हैं।
दरअसल, केरल कांग्रेस ने दावा किया था कि बीजेपी ने प्रीति का 18 करोड़ रुपए का लोन माफ करने में मदद की है। हालांकि, एक्ट्रेस ने इन सभी खबरों का खंडन भी किया था।
प्रीती ने आगे लिखा, 'मैं समस्याओं या किसी भी मुद्दे को सीधे संभालने में यकीन करती हूं, न कि छोटी-छोटी लड़ाइयों के जरिए। मुझे राहुल गांधी से भी कोई प्रॉब्लम नहीं है, इसलिए उन्हें शांति से रहने दें और मैं भी शांति से रहूंगी।

No comments