Breaking News

संगम पर आज सुबह भी स्नान के लिए रही भीड़

गाडिय़ां अब घाट तक जा रहीं, मेला क्षेत्र में कूड़े का ढेर लगा; टेंट उखाड़े जा रहे
महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को हो चुका है। अब भीड़ नहीं है। हालांकि, सुबह संगम पर स्नान के लिए काफी श्रद्धालु पहुंचे। संगम तक आसानी से गाड़ी ले जा सकते हैं। दुकानें उखड़ चुकी हैं।
संगम की रेती पर जहां पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी, वह आज वीरान पड़ा है। कहीं-कहीं दो-चार लोग दिख रहे हैं। वहीं जगह-जगह कूड़े का ढेर दिख रहा है। नगर निगम कर्मचारी सफाई अभी भी कर रहे हैं।

No comments