31 वर्ष बाद नाथद्वारा में पधारे द्वारकाधीश, दर्शन पाने के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब
नाथद्वारा में 31 वर्ष बाद द्वारकाधीश का आगमन, भक्तों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर बन गया। वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ से द्वारकाधीश को लेकर कांकरोली से नाथद्वारा स्थित जीर्णोद्धार मंदिर में लाया गया, जहां उनके दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। द्वारकाधीश के आगमन के साथ ही मंदिर परिसर में 'जय द्वारकाधीशÓ के उद्घोष से माहौल मंत्रमुग्ध हो गया। लाखों भक्तों ने उत्साहपूर्वक भगवान के दर्शन किए और आनंद की अनुभूति की।
No comments