ब्यूटीशियन अनीता के घर और पार्लर पर सीबीआई की छानबीन
जोधपुर का ब्यूटीशियन अनीता चौधरी केस हाथ में लेने के बाद दिल्ली सीबीआई की टीम जोधपुर में कैम्प कर लगातार इसकी जांच में जुटी हुई है। शुक्रवार सुबह सीबीआई एसपी की अगुवाई में टीम अनीता चौधरी के सरदारपुरा स्थित ब्यूटी पार्लर पर पहुंचे और वहां मौके की स्थिति देखने के साथ ही पार्लर के भीतर भी हर संभावना को खंगाला।
तत्पश्चात सीबीआई की टीम सरदारपुरा बी रोड स्थित अनीता के घर पर पहुंची है। यहां पति मनमोहन चौधरी और बेटे राहुल से बातचीत के साथ पिछले दो-तीन साल में कब-क्या-किससे चर्चा, किसी तरह के विवाद, प्रोपर्टी लेनदेन से जुड़ी बातों पर भी विस्तृत चर्चा की।
तत्पश्चात सीबीआई की टीम सरदारपुरा बी रोड स्थित अनीता के घर पर पहुंची है। यहां पति मनमोहन चौधरी और बेटे राहुल से बातचीत के साथ पिछले दो-तीन साल में कब-क्या-किससे चर्चा, किसी तरह के विवाद, प्रोपर्टी लेनदेन से जुड़ी बातों पर भी विस्तृत चर्चा की।
No comments