डीजल फिलिंग की आड़ में पौने सात लाख रुपए ठगे
हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित कन्धारी पेट्रोल पम्प पर डिजिल फिलिंग करने की आड़ में पौने सात लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार विक्रम सिंह निावसी ग्रीन पार्क नांगल जैसा बोहरा पुलिस थाना करधनी पश्चिम जयपुर की रिपोर्ट पर राजपाल सिंह, शौर्य प्रताप सिंह निवासी झाडोद डीडवाना, हनुमानगढ़ मैनेजर जोतराम व पीलीगंगा मैनेजर गोकुल शर्मा के खिलाफ डीजल फिलिंग की आड़ में 6 लाख 83 हजार हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार विक्रम सिंह निावसी ग्रीन पार्क नांगल जैसा बोहरा पुलिस थाना करधनी पश्चिम जयपुर की रिपोर्ट पर राजपाल सिंह, शौर्य प्रताप सिंह निवासी झाडोद डीडवाना, हनुमानगढ़ मैनेजर जोतराम व पीलीगंगा मैनेजर गोकुल शर्मा के खिलाफ डीजल फिलिंग की आड़ में 6 लाख 83 हजार हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
No comments