Breaking News

दुकानदार से शादी रचाने वाली घर से सोना-चांदी व नगदी चुरा कर ले गई

रायसिंहनगर कस्बे के वार्ड नम्बर 6 में रहने वाले परचून दुकानदार से शादी रचाने वाली युवती व बिचौलिए ने अढ़ाई लाख रुपए वसूल। इसके बावजूद दुकानदार के घर से सोना-चांदी के जेवरात व नगदी चुरा कर ले गये। पुलिस ने जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज किया है।
पीडि़त समीर अग्रवाल ने मुकदमे में बताया कि मंगल शाह निवासी 23 पीएस मेरी दुकान पर सामान लेने आता था। ऐसे में उससे जानकारी हो गई। करीब पांच वर्ष पूर्व मंगल शाह ने बताया कि वह शादियां करवाने का काम करता है, आपकी भी शादी करवा दूंगा। मंगलशाह ने अपने घर पर सोनाली पुत्री शशिभूषण यादव निवासी अराईया बिहार से मिलवाया।

No comments