Breaking News

महाशिवरात्रि पर्व पर महाकुंभ त्रिवेणी के जल से बंदियों को स्नान करवाया

श्रीगंगानगर में केंद्रीय कारागृह में महाशिवरात्रि के अवसर पर बंदियों को महाकुंभ त्रिवेणी के पवित्र जल से स्नान करवाया गया। प्रयागराज से जल को केन्द्रीय कारागृह में लाया गया था। इस जल को जेल में बनी टंकी में प्रवाहित करके बंदियों को स्नान करवाया गया। पवित्र जल कलश पर पुष्प वर्षा करते हुए लाया गया था। इस अवसर पर जेल सुप्रीडेंट अभिषेक शर्मा सहित कई जेल सुरक्षा व कर्मचारी उपस्थित थे।

No comments