Breaking News

मण्णापुरम फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारियों पर लॉकर्स से पैकेट चोरी करने का आरोप, मामला दर्ज

रायसिंहनगर में मण्णपुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी की शाखा में मैनेजर रहे एक युवक ने कंपनी के कुछ अधिकारियों पर अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर जबरदस्ती लॉकर्स से छेड़छाड़ करने और उसमें रखें पैकेट चोरी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गांव पतरोडा और हाल रायसिंहनगर निवासी सुशील द्वारा अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर चंद्र मोहन मीणा, हिमांशु ठाकुर, सीएम पाटिल, पी वीरसा, दिवाकर शुक्ला, अश्विनी और 5-7 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ  अदालत में दायर किए गए इस्तगासा के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments