Breaking News

व्यापारियों ने खाद्य मंत्री समस्याओं का सौंपा ज्ञापन

अनूपगढ़ के व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के द्वारा मंगलवार को राजस्थान कैबिनेट खाद्य मंत्री सुमित गोदारा से मुलाकात की और उन्हें विभिन्न व्यापारिक समस्याओं से अवगत करवाते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय नागपाल ने बताया कि मंत्री को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि पूर्व सरकार ने कोविड काल में में लगाया गया कृषक कल्याण शुल्क  समाप्त किया जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके। इसके अलावा समर्थन मूल्य पर चना, सरसों की खरीद कच्ची आढ़त वाले व्यापारियों के माध्यम से करवाने की व्यवस्था शुरू करवाने की भी मांग की गई है।

No comments