Breaking News

कृषि भूमि का इकरारनामा कहीं, तो रजिस्ट्री कहीं करवा दी, पांच लाख रुपए ठगने के आरोप में मुकदमा दर्ज

श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर पुलिस थाना क्षेत्र के चक 51 एफ में स्थित कृषि भूमि को बेचने का इकरारनामा कहीं तो रजिस्ट्री किसी अन्य के नाम करवाने मामला पुलिस  ने दर्ज किया है।
पुलिस के अ नुसार गांव 23 एच केसरीसिंहपुर निवासी अमरजीत सिंह पुत्र मलकीत सिंह ने रिपोर्ट दी कि मैंने गुरदेव सिंह से दो लाख रुपए प्रति बीघा भूमि खरीद की थी।
गुरदेव सिंह ने पांच लाख रुपए साई पेटे लेकर इकरारनामा लिख कर दे दिया। शेष रकम रजिस्ट्री करवाने पर देना तय हुआ था। 21 फरवरी को मुझे पता चला कि गुरदेव सिंह ने मघाराम पुत्र तुलसाराम नायक को जमीन की रजिस्ट्री करवा दी।  आरोपी ने मेरे से पांच लाख रुपए की ठगी कर ली। यह जमीन अन्य को बेचने के मामले में जयनारायण बिश्रोई निवासी रावला का हाथ है।  जयनारायण बिश्रोई प्रोपर्टी डीलर का काम करता है।

No comments