Breaking News

वार्षिकोत्सव में दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

श्रीगंगानगर जिले के गांव बिरथलियांवाली स्थित बाबा रामदेव घुमंतू छात्रावास का वार्षिकोत्सव बुधवार को हुआ। आयोजन दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन भवन में हुआ। मुख्य अतिथि दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र आहूजा थे।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अशोक चांडक, कॉलोनाइजर मुकेश शाह और वरिष्ठ व्यापारी व कॉलोनाइजर रविशंकर थे। अध्यक्षता छात्रावास अध्यक्ष अमरचंद बोरड ने की। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय घुमंतू कार्य प्रमुख दुर्गादास थे।

No comments