Breaking News

जयपुर में बनेगा आधुनिक शिक्षा का नया केंद्

जयपुर के मानसरोवर में बन रहे परशुराम ज्ञान पीठ को लेकर बुधवार को महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक में इस केंद्र के भविष्य पर चर्चा की।
डॉ. शर्मा ने कहा कि यह केंद्र राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप काम करेगा। यहां अनुसंधान और कौशल विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इससे विद्यार्थी वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि यह संस्थान भारतीय संस्कृति और आधुनिक शिक्षा का बेहतरीन समन्वय होगा।

No comments