कलेक्टर-एसपी पहुंचे रीट एग्जाम सेंटर, व्यवस्थाओं को लेकर लिया जायजा
बाड़मेर जिले में रीट की परीक्षा कल (गुरुवार) से शुरू होगी। बाड़मेर में 27 फरवरी को दो और 28 फरवरी को एक पारी में परीक्षा का आयोजन होगा। इसमें बाड़मेर जिले के 48 परीक्षा केंद्रों पर 13488 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसको लेकर बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी, एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने शहर के संवेदनशील एग्जाम सेंटरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस बार परीक्षा में पूर्व परीक्षाओं के दौरान संदिग्ध रहे कार्मिकों की ड्यूटी नहीं लगाई हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों का फेस रिकग्निशन व आईडी कार्ड जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा।
No comments