Breaking News

वैष्णो देवी की थीम पर सजेगा खाटू मंदिर; न्यूजीलैंड, इटली सहित 5 देशों से आएंगे फूल

लक्खी मेले में इस बार खाटूश्यामजी मंदिर को वैष्णो देवी मंदिर और शीश के दानी थीम पर सजाया जा रहा है। सजावट के लिए चीन, न्यूजीलैंड सहित 5 देशों से हाइड्रेंजिया,लिली, रेडबेरी,ऑर्किड फूल मंगवाए जा रहे हैं। प्रवेश द्वार पर नारियल बंधे हुए नजर आएंगे। 75 फीट रास्ते पर ऊपर रंग-बिरंगी डिजाइन के छाते लटकाए गए हैं।
पहली बार खाटू मेले में 3 नई व्यवस्था की गई है। मेटल डिटेक्टर से भक्तों की काउंटिंग,एआई से पार्किंग व्यवस्था और इमरजेंसी हॉस्पिटल बनाया गया है।

No comments