घर से अढ़ाई लाख रुपए से अधिक की नगदी चोरी
श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर कस्बे के वार्ड नम्बर 15 में स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़ कर अढ़ाई लाख रुपए से अधिक की नगदी चोरी करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार राजकुमार छाबड़ा ने रिपोर्ट दी कि वह 23 फरवरी को परिवार सहित बाहर गया हुआ था। मोहनलाल ङ्क्षसधी ने मुझे फोन पर सूचना दी कि मेरे घर में चोरी हो गई है। इस पर मैं अपने घर पहुंचा, तो घर के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। मेरे घर से दो लाख 50 हजार रुपए और मेरी पत्नी द्वारा रखे हुए रुपए गायब थे। पत्नी के कितने रुपए रखे हुए थे, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। अज्ञात व्यक्ति मेरे घर से नगदी चोरी करके ले गये।
.jpg)
No comments