Breaking News

घर से अढ़ाई लाख रुपए से अधिक की नगदी चोरी

श्रीगंगानगर जिले के विजयनगर कस्बे के वार्ड नम्बर 15 में स्थित एक सूने मकान का ताला तोड़ कर अढ़ाई लाख रुपए से अधिक की नगदी चोरी करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार राजकुमार छाबड़ा ने रिपोर्ट दी कि वह 23 फरवरी को परिवार सहित बाहर गया हुआ था। मोहनलाल ङ्क्षसधी ने मुझे फोन पर सूचना दी कि मेरे घर में चोरी हो गई है। इस पर मैं अपने घर पहुंचा, तो घर के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा हुआ था। मेरे घर से दो लाख 50 हजार रुपए और मेरी पत्नी द्वारा रखे हुए रुपए गायब थे। पत्नी के कितने रुपए रखे हुए थे, इसकी जानकारी मुझे नहीं है। अज्ञात व्यक्ति मेरे घर से नगदी चोरी करके ले गये।

No comments