Breaking News

फायनेंस चुकता किए बिना कार बेच कर धोखाधड़ी

कार पर बकाया फायनेंस चुकता किए बिना ही कार को हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा कस्बे में रहने वाले एक व्यक्ति को बेच कर धोखाधड़ी कर ली गई। पुलिस ने अदालत से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार वार्ड नम्बर 10, 29 एसटीजी निवासी गुरजीत सिंह की ओर से गांव 6 बीएलएम विजयनगर निवासी रामप्रताप ओड व श्योपुरी निवासी राज स्टूडियो के राजेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। गुरजीत सिंह ने आरोप लगाया कि राजेश कुमार के कहने पर मैंने रामप्रताप से एक कार 85 हजार रुपए में खरीद की थी। साई पेटे 65 हजार रुपए रामप्रताप को दे दिये। रामप्रताप ने कार की एनओसी लाकर देने का भरोसा दिलाया।

No comments