पं. धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति को हनुमान यंत्र भेंट किया
खजुराहो स्थित बागेश्वर धाम में 251 जोड़ों का सामूहिक विवाह महोत्सव हो रहा है। कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को हनुमान यंत्र भेंट किया। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, जिस दिन हमने अपनी बहन का विवाह जैसे-तैसे लोगों से उधार लेकर किया उसी दिन ठान लिया था कि आज हमें बहन के विवाह में इतना निराश होना पड़ रहा है, भगवान ने हमें सामथ्र्यवान बनाया तो भारत में बेटियों के विवाह के लिए किसी को निराश नहीं होना पड़ेगा। राष्ट्रपति एयरफोर्स के विमान से खजुराहो एयरपोर्ट पर आईं। यहां से हेलिकॉप्टर से बागेश्वर धाम पहुंचीं। उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। वे यहां से दोपहर 3:10 बजे वडोदरा के लिए रवाना हो जाएंगी। समारोह में गायक सोनू निगम, क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग आदि मौजूद रहेंगे।
No comments