Breaking News

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने की पेयजल प्रबंधन की समीक्षा

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मिनी सचिवालय सभागार में ग्रीष्म ऋतु के मद्देनजर पेयजल प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अलवर जिले के नागरिकों को सुचारू पेयजल आपूर्ति के साथ समस्त मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके लिए प्रो-एक्टिव रहकर टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने अतिरिक्त 69 ट्यूबवेल को मार्च माह चालू करने व 109 चिन्हित ट्यूबवेल गहरा करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि टैंकरों की मॉनिटरिंग जीपीएस पद्धति से करें। कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिए।

No comments