Breaking News

मन्नत को छोड़ किराये के घर में परिवार के साथ शिफ्ट होंगे शाहरुख, करोड़ों में होगा किराया

शाहरुख खान का मन्नत घर तो अब तक सबदेख चुके हैं। जब भी कोई मुंबई जाता है तो शाहरुख के घर के बाहर जरूर जाता है और वहां की फोटोज भी क्लिक करते हैं। वहीं शाहरुख भी हर स्पेशल ओकेशन में इस घर के बाहर आकर फैंस से मिलते हैं। इस घर में एक्टर को 25 साल हो गए हैं। लेकिन अब खबर आ रही है कि शाहरुख अपने इस बड़े घर से शिफ्ट होने वाले हैं और एक अपार्टमेंट में रहेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मन्नत में मई से रेनोवेशन का काम चल रहा है। यह काम काफी बड़ा है इसलिए शाहरुख को इसके लिए कोर्ट की परमिशन भी लेनी है।

No comments