Breaking News

गड़बडिय़ां रोकने के लिए ऐसे पुख्ता प्रबंध पहली बार, भजनलाल सरकार ने जानें क्या-क्या तैयारियां की

राजस्थान में एक बार फिर बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा होने जा रही है। यह परीक्षा है राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा। प्रदेश में तृतीय श्रेणी शिक्षक बनने के लिए इस परीक्षा को क्लीयर करना आवश्यक है। रीट की पात्रता हासिल अभ्यर्थी ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में आवेदन कर सकेंगे।
इस बार 14 लाख 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। पूर्ववर्ती सरकार के समय हुई रीट परीक्षा में बड़े स्तर पर पेपर लीक हो गया था। भारी विरोध के बाद गहलोत सरकार को लेवल टू के एग्जाम को रद्द करना पड़ा था।
अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर रीट परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहली बार बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री दी जाएगी। साथ ही पहली बार फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से वेरिफिकेशन किया जाएगा। इस तरह के सुरक्षा बंदोबस्त से फर्जी अभ्यर्थी यानी डमी कैंडिडेट किसी भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

No comments