Breaking News

महाकुंभ में देसी कुड़ी बनीं ईशा अंबानी, पति संग त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी

कुछ दिन पहले ही बिजनेसमैन मुकेश अंबानी परिवार संग महाकुंभ पहुंचे थे। वहीं अब उनकी बेटी ईशा अंबानी महाशिवरात्रि से एक दिन पहले पति आनंद पीरामल और नताशा पूनावाला के साथ पवित्र स्थल पर पहुंचीं। ईशा ने महाकुंभ 2025 के दौरान आध्यात्मिकता से ओतप्रोत पवित्र क्षण को अनुभव किया। उन्होंने पति आनंद पीरामल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। लुक की बात करें तो ईशा ने व्हाइट पैटर्न वाला बांधनी कुर्ता पेयर किया था। ईशा के कुर्ते में हल्का सिल्वर मिरर वर्क भी किया हुआ था।

No comments