ड्राइविंग मैन्युअल तक नहीं दे पाया परिवहन विभाग, धूल फांक रही 'सडक़ सुरक्षाÓ
राजस्थान परिवहन विभाग सडक़ हादसों और इसमें लगातार हो रही मौतों को भुला केवल राजस्व वसूली में जुटा है। सडक़ सुरक्षा के उपाय लागू करना भी इस विभाग की जिम्मेदारियों में शामिल है, लेकिन वाहन डीलर्स के जरिये खरीदार वाहन चालकों को मुहैया कराए जाने वाले 'ड्राइविंग मैन्युअलÓ की हजारों बुकलेट्स दफ्तर में ही धूल खा रही हैं।
बांसवाड़ा में विभाग ने पांच वर्ष में विभाग ने राजस्व वसूली में 52.63 फीसदी की बढ़ोतरी तो हासिल कर अपनी पीठ तो थपथपा ली, लेकिन वाहन चालकों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाने से कन्नी काट रहा है।
बांसवाड़ा में विभाग ने पांच वर्ष में विभाग ने राजस्व वसूली में 52.63 फीसदी की बढ़ोतरी तो हासिल कर अपनी पीठ तो थपथपा ली, लेकिन वाहन चालकों को सुरक्षा का पाठ पढ़ाने से कन्नी काट रहा है।
No comments