Breaking News

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में सुनें आमजन के परिवाद

हनुमानगढ़ जिला कलक्टर कानाराम ने गुरुवार को कलक्ट्रेट में जनसुनवाई की। जनसुनवाई में अतिक्रमण, रास्ता खुलवाने, अवैध सिंचाई पानी के नाकों को बंद करवाने, पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, पेचवर्क में निम्न श्रेणी की सामग्री के इस्तेमाल, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, पट्टा दिलवाने सहित विभिन्न विभागों के 26 से अधिक परिवाद आए।
जिला कलक्टर ने कृषि भूमि के लिए रास्ता खुलवाने के मामलों को गंभीरता से सुना तथा संबंधित एसडीएम को प्राथमिकता से रास्तों के परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी बजट घोषणाओं को अच्छे से पढ़ लें। विशेष घोषणाओं पर कार्रवाई तुरंत शुरू करें।

No comments