Breaking News

ग्राम पंचायत 90 जीबी का सुरक्षा कर्मी रिश्वत लेते गिरफ्तार

श्रीगंगानगर जिले की पंचायत समिति अनूपगढ़ के अधीन ग्राम पंचायत 90 जीबी के एक सुरक्षा कर्मी को एसीबी ने गुरुवार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा कर्मी एक शख्स की पत्नी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना की मंजूर हुई राशि की पहली किश्त जारी कराने की एवज में रिश्वत ले रहा था।
एसीपी के महानिदेशक डॉ रविप्रकाश मेहरडा के अनुसार  ग्राम पंचायत 90 जीबी के सुरक्षा कर्मी राजकुमार को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। वह परिवादी से उसकी पत्नी के नाम से स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किश्त जारी करवाने की एवज में रूपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।


No comments