Breaking News

सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज

श्रीगंगानगर जिले के मटीली राठान थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत 13 क्यू की सरपंच इमरतीदेवी मेघवाल ने दो-तीन व्यक्तियों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है।
थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष बिश्नोई ने बताया कि विगत 18 फरवरी को ग्राम पंचायत चक 13 क्यू के अधीन चक 11 क्यू में जोहड पायतान की भूमि पर से पेड़-पौधे और झाडिय़ों की कटाई व सफाई का कार्य ग्राम पंचायत द्वारा करवाया जा रहा था। मौके पर सरपंच इमरती देवी और उसका पति मौजूद थे। सरपंच का आरोप है कि मौके पर आए अमित झोरड व काले खान आदि ने इस सरकारी कार्य को रोकने के लिए कहा। उन्होंने यह सरकारी कार्य करने में बाधा डाली।

No comments