Breaking News

लॉयंस क्लब उमंग कपल ने विद्यालय में वितरित किए जूते

लॉयंस क्लब्स इन्टरनेशनल प्रान्त 3233 ई-1, रीजन बांके बिहारी के लायंस क्लब उमंग कपल जरूरतमंद की सहायतार्थ सक्रिय रहकर लायनवाद के उद्देश्यों को पूर्ण कर रहा है। क्लब अध्यक्ष राज कुमार बाघला के नेतृत्व मे निरन्तर राजकीय विधालय के छात्र- छात्राओं को आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाता है।
क्लब की ओर से गोद लिए हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चक 4ई- छोटी के बच्चो को समाजसेवी संजीव लोहिया के सहयोग से समस्त विद्यार्थियों को जूते प्रदान किए गए। इस अवसर रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन नरेन्द्र भठेजा विशेष रूप उपस्थित थे। विद्यालय स्टाफ ने लॉयन सदस्यों का अभिनन्दन किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कोमल चराया ने आभार व्यक्त किया।

No comments