Breaking News

घर में घुसकर किए हमले में भाई-बहन घायल


नई मंडी घड़साना के वार्ड नंबर 5 की धक्का बस्ती में एक पुरानी रंजिश के चलते लगभग एक दर्जन व्यक्तियों द्वारा रात्रि के समय घर में प्रवेश कर किए गए हमले में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको स्थानीय सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने बीकानेर रैफर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक वार्ड नंबर 5 की धक्का बस्ती निवासी कमलादेवी नायक द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर डूंगरराम नायक और डूंगरराम के पुत्र नवीन, पत्नी सुशीला, पुत्री मट्टू के अलावा मेवाराम नायक व उसके पुत्र सुच्चा, पत्नी सोमता, पुत्री पूनम और खातूदेवी सहित 5-7 अन्य व्यक्तियों पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

No comments