Breaking News

श्याम रंगीला ने बताई पीएम मोदी से जुड़ी दास्तान..एसबीटी से बात-मुलाकात


 

किसी भी नेता की नकल करना इतना आसान नहीं होता। कहते भी हैं कि नकल में भी अकल की जरूरत होती है। थोड़ी सी भी चूक, दौड़ से बाहर कर देती है। फिर कोई भी अकल, नकल को सही साबित नहीं कर सकती। यहां बात हो रही है ऐसे कलाकारों की जो नेताओं के हावभाव, बोलचाल की नकल कर लोगों को हंसाते हैं। ऐसा ही कुछ कलाकार हैं जिन्होंने हमारे बीच से निकल कर देश-दुनिया में नाम कमाया है। ऐसे कलाकारों से हमारी खुशी हजार गुना बढ़ जाती है। ऐसा ही एक कलाकार है, जिसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हुबहू नकल कर सबको हैरत में डाल दिया। हम बात कर रहे हैं श्याम रंगीला की। मोदी फेम श्याम रंगीला हमारे ही श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बे के रहने वाले हैं। रंगीला आज हमारे एसबीटी स्टुडियों में उपस्थित हैं। हम उनके बारे में पूछेंगे। उनसे ही कई सवाल।

 

No comments