राशन की दुकानों पर नहीं मिल रहा गेहूं:अधिकारी बोले- पॉस मशीनों के अपग्रेडेशन से व्यवस्था ठप, हजारों लोग परेशान
दरअसल पॉस मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है, जिसके चलते पिछले 3-4 दिन से सर्वर बंद पड़ा है। इस कारण ज्यादातर राशन की दुकानों पर गेहूं का वितरण नहीं हो पा रहा है। राशन डीलर्स ने इस परेशानी को लेकर सरकार और प्रशासन से तुरंत समाधान की मांग की है, जिससे कि उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। क्योंकि उपभोक्ता गेहूं के लिए बार-बार राशन की दुकानों पर चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ रहा है।
जयपुर में जिला रसद अधिकारी त्रिलोक चंद मीणा ने बताया- पॉश मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है, ताकि फर्जी तरीके से गेहूं उठाने की प्रक्रिया को रोका जा सके। ये अपग्रेडेशन का काम दो-चार दिन और चलेगा। तब तक विभाग ने राशन वितरण के लिए दुकानों पर आई स्कैनर उपलब्ध करवा रहा है, ताकि डीलर्स उपभोक्ताओं को राशन का वितरण कर सके।
प्रदेश में 25 हजार दुकानें
राजस्थान में वर्तमान में 25 हजार राशन की दुकानें हैं, जिनके जरिए सरकार NFSA से जुड़े परिवारों को हर महीने गेहूं का फ्री वितरण करवाती है। इन दुकानों पर आने वाले लाभार्थी पॉश मशीन पर अंगूठा लगाते हैं, जिसके बाद ही उनको गेहूं का वितरण किया जाता है।
No comments