पीलीबंगा पुलिस ने चोरी के साथ मोटरसाइकिल बरामद किए, एक युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना पुलिस ने चोरी के साथ मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि हनुमानगढ़ टाउन थाना क्षेत्र के चक 24 केएसपी निवासी रविदास को गिरफ्तार किया गया है, जिसकी निशानदेही पर अब तक चोरी के साथ मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। उससे मोटरसाइकिल चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
विगत 17 फरवरी को ें पीलीबंगा के वार्ड नंबर 7 निवासी भजनलाल ने अपना मोटरसाइकिल चोरी होने का मुकदमा दर्ज करवाया था।
No comments