लॉयन्स क्लब ने बंकेश्वर महादेव शिवालय में किया रुद्राभिषेक
लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर 'विकासÓ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने अंजू-पवन नारंग के नेतृत्व में महाशिवरात्रि के अवसर पर 8 ए छोटी स्थित श्री बंकेश्वर महादेव शिवालय में पंडित गोपीराम के सान्निध्य में रुद्राभिषेक किया।
इस मौके पर सचिव रिंकू-सतीश चावला, पारूल-डॉ. ब्रह्म भाटिया, सुनीता-विनोद सेठी, सुनीता धमीजा, एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा, गीता-राजेश मिड्ढा, कंचन, सुशील सिडाना, प्रिया-ईश सेठी, मलिका-कशिश सेठी, अशोक शर्मा सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने सपरिवार अन्नपूर्णा स्तोत्र व रुद्राष्टायायी मंत्रों से हवन-पूजन किया गया तथा भगवान भोलेनाथ से जन कल्याण की कामना की।
इस मौके पर सचिव रिंकू-सतीश चावला, पारूल-डॉ. ब्रह्म भाटिया, सुनीता-विनोद सेठी, सुनीता धमीजा, एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा, गीता-राजेश मिड्ढा, कंचन, सुशील सिडाना, प्रिया-ईश सेठी, मलिका-कशिश सेठी, अशोक शर्मा सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों ने सपरिवार अन्नपूर्णा स्तोत्र व रुद्राष्टायायी मंत्रों से हवन-पूजन किया गया तथा भगवान भोलेनाथ से जन कल्याण की कामना की।
No comments