मदन राठौड़ के प्रदेशाध्यक्ष बनने पर अंजू सैनी ने किया स्वागत
भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी अंजू सैनी ने मदन राठौड़ के पुन: राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने पर गत दिवस जयपुर प्रदेश कार्यालय में पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। उन्होंने खुशी का इजहार करते हुए मुंह मीठा करवाकर शुभकामनाएं दीं। सैनी ने कहा कि राठौड़ मेहनत करने में कभी पीछे नहीं रहते हैं। वे व्यवहार कुशल होने के साथ ही नेतृत्व, सत्ता और संगठन में आपसी समन्वय तालमेल बनाने में माहिर हैं। उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की टीम ने बेहतर कार्य किया। 7 सीटों में से 5 सीटें जीतकर शानदार प्रदर्शन किया।
No comments