Breaking News

श्रीगंगानगर की धानमंडी छह दिन से बंद, व्यापारियों और किसानों को परेशानियां

श्रीगंगानगर में नई धानमंडी स्थित कृषि उपज मंडी पिछले छह दिनों से बंद पड़ी है, जिससे करोड़ों रुपए का व्यापार प्रभावित हुआ है। मंडी बंद रहने से सरकार को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हुई है और व्यापारियों को आढ़त का नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति व्यापारियों के लिए चिंताजनक बनी हुई है, क्योंकि मंडी के बंद होने से उनकी आर्थिक गतिविधियां ठप हो गई हैं।
खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मंडी को 2 मार्च तक बंद रखा जाएगा। शनिवार को जयपुर में एक बार फिर संघ की बैठक होगी जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। अगर सरकार ने व्यापारियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया, तो मंडी बंद की अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है।

No comments