Breaking News

13147 अभ्यर्थियों ने दिया पेपर, 1344 अनुपस्थित

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय के 35 परीक्षा केन्द्रों पर आज हुई राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में 13147 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, जबकि 1344 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
रीट परीक्षा आज सुबह 10 से 12.30 बजे तक हुई। चेकिंग करने के बाद फेस स्केनिंग व अंगूठे के निशान लिए गए। इसके पश्चात अभ्यर्थियों को फोटोयुक्त प्रवेश पत्र दिखाने पर एक घण्टा पहले परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश दिया गया।
परीक्षा केन्द्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए प्रथम पारी में सुबह 9 बजे परीक्षा केन्द्रों के गेट बंद कर दिए गए। नकल रोकने के लिए प्रशासन व पुलिस व परीक्षा केन्द्राधीक्षकों द्वारा पुख्ता बंदोबस्त किए गए।

No comments