घर के बाथरूम से तीन टूटियां व वाल्व चुराया
हनुमानगढ़ जिले के रावतसर के वार्ड नम्बर 17 में स्थित एक मकान के बाथरूम से एक युवक ने तीन टूटियां व वाल्व चोरी कर लिया। पानी गिरने की आवाज सून कर घर का मालिक बाथरूम की तरफ आया, तो एक युवक तेजी से बाहर निकल कर भाग गया। युवक की पहचान होने पर उसके खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार घर के मालिक भवानीशंकर शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह खाना खाने के बाद शाम को घर में सोया ही था कि बाथरूम से पानी गिरने की आवाज आई। मैंने बाहर आकर देखा, तो बाथरूम की लाइट जल रही थी। इसी दौरान बाथरूम से एक युवक अचानक बाहर निकला।
पुलिस के अनुसार घर के मालिक भवानीशंकर शर्मा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह खाना खाने के बाद शाम को घर में सोया ही था कि बाथरूम से पानी गिरने की आवाज आई। मैंने बाहर आकर देखा, तो बाथरूम की लाइट जल रही थी। इसी दौरान बाथरूम से एक युवक अचानक बाहर निकला।
No comments