Breaking News

बुजुर्ग कार चालक का ध्यान भटका कर 40 हजार रुपए चोरी

हनुमानगढ़ जंक्शनकस्बे में एसबीआई बैंक धानमंडी के सामने दो अज्ञात युवकों ने कार सवार एक बुजुर्ग का ध्यान भटका कर कार से 40 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार न्यू सिविल लाइन निवासी 80 वर्षीय जोगेन्द्र ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दी कि मैंने बैंक से 40 हजार रुपए की नगदी निकलवाई। इसके बाद रुपयों की थैली को मेरी कार की सीट पर रख कर स्टार्ट किया, तो पास खड़े एक युवक ने कहाकि कार से धुुंआ निकल रहा है। मैंने कार को रोक कर बोनट उठा कर देखा, तो धुंआ नहीं था।

No comments