बुजुर्ग कार चालक का ध्यान भटका कर 40 हजार रुपए चोरी
हनुमानगढ़ जंक्शनकस्बे में एसबीआई बैंक धानमंडी के सामने दो अज्ञात युवकों ने कार सवार एक बुजुर्ग का ध्यान भटका कर कार से 40 हजार रुपए की नगदी चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार न्यू सिविल लाइन निवासी 80 वर्षीय जोगेन्द्र ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दी कि मैंने बैंक से 40 हजार रुपए की नगदी निकलवाई। इसके बाद रुपयों की थैली को मेरी कार की सीट पर रख कर स्टार्ट किया, तो पास खड़े एक युवक ने कहाकि कार से धुुंआ निकल रहा है। मैंने कार को रोक कर बोनट उठा कर देखा, तो धुंआ नहीं था।
पुलिस के अनुसार न्यू सिविल लाइन निवासी 80 वर्षीय जोगेन्द्र ङ्क्षसह ने रिपोर्ट दी कि मैंने बैंक से 40 हजार रुपए की नगदी निकलवाई। इसके बाद रुपयों की थैली को मेरी कार की सीट पर रख कर स्टार्ट किया, तो पास खड़े एक युवक ने कहाकि कार से धुुंआ निकल रहा है। मैंने कार को रोक कर बोनट उठा कर देखा, तो धुंआ नहीं था।
No comments