Breaking News

फायनेंस कम्पनी में गिरवी रखे भूखंड को फिर गिरवी रखा, साढ़े तीन लाख रुपए ठगे, मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला पुलिस थाना क्षेत्र के गांव थिराजवाला में रहने वाले एक व्यक्ति ने फायनेंस कम्पनी में गिरवी रखे मकान को फिर से पड़ौसी के पास गिरवी रख कर साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी रकर ली। रुपए उधार देने वाले व्यक्ति को उस वक्त झटका लगा, जब रुपए उधार लेने वाले पड़ौसी के भूखंड पर फायनेंस कम्पनी वालों ने ऋण बकाया होने का नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांव थिराजवाला निवासी 70 वर्षीय लालचंद ने जरिए इस्तगासा दर्ज करवाये मुकदमे में अपने पड़ौसी राजपाल मेघवाल के खिलाफ साढ़े तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।

No comments